Welcome to Free Digital Marketing Class
डोमेन नाम क्या हैं [What Is Doman Name]
डोमेन नाम एक एक ऐसा नाम होता हैं जिसके
मदद से आप किसी भी वेबसाईट तक आसानी से पहुच सकते हैं डोमेन नाम ( .com, .in, .org, .net ) etc. जिसके मदद से ही आप किसी भी वेबसाईट
को एक्सेस कर पते हैं
For Example: जब मैं
अपनी वेबसाईट EarnBazar को सर्च करूंगा तो गूगल इसे नहीं जानता
व पहचानता हैं लेकिन जब मैं अपनी वेबसाईट EarnBazar.co.in डोमेन
नाम के साथ सर्च करूंगा तो यह हमारे सामने हमारे वेबसाईट को लाकर रख देगा
जैसा की आप लोग देखते आए हैं की आपको लोग आपके नामों
से नहीं बल्कि आपके पिता के नामों से पहचानते हैं जो आज के जमाने के सभी आइडी प्रूफ
मे s/o (son of) का जिक्र किया गया हैं ठीक उसी प्रकार
हमारा डोमेंन नाम भी हमारे वेबसाईट के लिए काम करता हैं तो यदि आप ब्लॉगिंग करना चाहते
हैं तो आपके लिए एक डोमेन नाम होना बहुत जरूरी हैं और मैं आपको बता दूँ की दुनिया मे
बिना डोमेन नाम के एक भी वेबसाईट नहीं उपलब्ध हैं
होस्टिंग क्या हैं [ What Is Hosting ]
होस्टिंग एक ऐसी सर्विस हैं जो डाटा
संग्रहण का कार्य करती हैं जिसमे आपको आपके वेबसाइट पर आपके द्वारा अपलोड किए गए डाटा
को सुरक्षित रखने के लिए स्टोर या स्थान जगह उपलब्ध करती हैं और ये सभी आपको ब्लॉगर
पर मुफ़्त मे प्राप्त अर्थात मिल जाती हैं यानि की आप बिना होस्टिंग और डोमेन के किसी
भी वेबसाईट को क्रीऐट करना असंभव हैं
ब्लॉग कैसे क्रीऐट करे या बनाए [ How to Create a unique blog or website ]
अब आपको सबसे पहले वाले ऑपसन पर क्लिक करना हैं अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी
अब आपको इस इमेज एक ऑरेंज कलर का एक आइकन दिखाई दे रहा होगा उष पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी
इसमे आपसे आपका जीमेल मांग जाएगा आप अपने जीमेल को सिलेक्ट करके आगे बढ़े अब आपसे आपके जीमेल का पासवर्ड पुंछा जाएगा आप अपना जीमेल पासवॉर्ड डालकर आगे बढ़े और अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी
जिसमे आपसे अपने ब्लॉग या वेबसाईट का नाम देने के लिए कहा जाएगा अब आप अपने ब्लॉग का जो भी नाम रखना चाहते हैं उसे यहाँ पर भरकर आगे बढ़े अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी
नोट: दोस्तों यदि आपको यह लेख अच्छी आगी हो तो लाइक शेयर जरूर करे धन्यवाद
अन्य पढ़े ॥