बजाज समूह विश्व प्रसिद्ध एवं बहुचर्चित एक ऐसी भारतीय कम्पनी हैं जो पूरे भारत मे विकसित हैं बजाज ग्रुप शुरुआती दिनों मे चीनी उद्योग से स्टार्ट की गई थी और बजाज ग्रुप के पास बहुत सारे कंपनियों की शृंखला हैं जिसमे शामिल हैं /
⦁ बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड
⦁ बजाज एलेक्ट्रिसिटी पावर कार्पोरेशन लिमिटेड,
बजाज ग्रुप का संक्षिप्त परिचय
इसके संस्थापक मिस्टर जमनालाल बजाज जी हैं इन्होंने 1931 मे बजाज इंडस्ट्री को चीनी उत्पादन से शुरुआत किया था जो पूरे भारत मे प्रसिद्ध व प्रचलित हैं जिस चीनी का उत्पादन जमनालाल बजाज ने किया था उसे आज भी भारतीय लोग बहुत अधिक मात्र मे और बहुत ही चाव से खाते हैं
बजाज समूह के संस्थापक का परिचय और इतिहास
बजाज समूह के संस्थापक मिस्टर जमनालाल बजाज का जन्म 4 नवंबर 1889 को जयपुर सीकर मे हुआ था इनके पिता का नाम कनिराम तथा माता का नाम बिरधीबाई था जो एक गरीब मारवाड़ी थे जमनालाल बजाज की शिक्षा दीक्षा सिर्फ चौथी कक्षा तक ही हुई थी
अचानक वैध क्षेत्र के एक अमीर परिवार के लोगों ने जमनालाल को गोद ले लिया और जमनालाल बजाज वर्धा मे एक अमीर परिवार के घर मे पलने बढ़ने लगे और मात्र 13 वर्ष के आयु मे ही जमनालाल बजाज का विवाह एक 9 वर्षीय कन्या जानकी के साथ कर दिया
इसके बाद जमनालाल बजाज मात्र 17 वर्ष के उम्र मे ही कारोबार संभालने लगे और कुछ समय पश्चात जमनालाल बजाज ने 1931मे बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड के नाम से एक चीनी उत्पादन इंडस्ट्री की स्थापना किया
फिर धीरे धीरे इन्होंने और अन्य कंपनियों की स्थापना करना आरंभ किया इससे जमनालाल बजाज को काफी लाभ हुआ आगे चलकर जमनालाल ने इन सभी कंपनियों का ग्रुप बनाया जो आज भी विश्व मे बजाज ग्रुप के नं से जाना जाता है
भारत का यह महान व कर्मठ उद्योगपति मिस्टर जमनालाल मात्र 52 साल के उम्र ही फरवरी 1942 को कुछ बीमारियों के कारण स्वर्ग सिधार गए
बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल लिमिटेड
बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड भारत मे बहु प्रसिद्ध व प्रचलित शुगर इंडस्ट्री हैं बजाज शुगर इंडस्ट्री बहुत ही पुराना व प्रचलित इंडस्ट्री हैं भारत मे सबसे पहले चीनी उत्पादन करने वाला तथा भारतीय युवाओ को चीनी का स्वाद चखाने वाला बजाज शुगर इंडस्ट्री भारत का पहला शुगर इंडस्ट्री हैं
भारत का नंबर वन तथा दुनिया का चौथा स्थान हासिल करने वाला शुगर इंडस्ट्री बजाज शुगर इंडस्ट्री हैं इसकी स्थापना 23 नवम्बर 1931 को हिंदुस्तान शुगर मिल लिमिटेड के नाम से भारत के महान प्रसिद्ध उद्योगपति मिस्टर जमनालाल जी द्वारा स्थापित किया गया तथा बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल का पहला प्लांट गोलागोरखनाथ जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश मेस्थापित किया गया
बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल लिमिटेड के चेयरमेंन मिस्टर कुशाग्र नयन जी हैं
बजाज आटो मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड
बजाज आटो लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी व बहुप्रसिद्ध तथा चर्चित दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हैं बजाज आटो लिमिटेड बजाज समूह का एक हिस्सा हैं बजाज आटो लिमिटेड का मुख्यालय पुणे महाराष्ट्र मे स्थित हैं
इसके अध्यक्ष मिस्टर राहुल बजाज तथा निदेशक मिस्टर राजीव बजाज जी हैं इसमे करीब लाखों कर्मचारी कार्यरत हैं बजाज आटो लिमिटेड पूरे विश्व मे अपने कारनामों से जाना जाता हैं जो दुपहिया वाहन् तथा तिनपहिया वाहन का निर्माण करती हैं
यह कंपनी अपने मेनुफेकचरिंग इंजिनेयरिंग तथा प्रोडक्टस उत्पाद विकास परक्रिया और काम लागत वाहनों का निर्माण व कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं बजाज आटो लिमिटेड भारत की दुपहिया व तिनपहिया वाहनों की सबसे बड़ी निर्यातक और उत्पादक करने वाली कंपनी हैं
यह कंपनी और कुछ अन्य देशों मे भी वाहनों का निर्माण करती हैं
⦁ बजाज आटो लिमिटेड इंटेरनेशनल होल्डिंग
बजाज आटो लिमिटेड कंपनी भारत मे नवंबर 1945 मे बजाज आटो मोटर्स बछराज ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से स्टार्ट हुई तथा बजाज आटो लिमिटेड ने 1948 मे भारत मे अपने वाहनों को बेचना शुरू किया इसके बाद 1959 मे बजाज आटो लिमिटेड ने भारत सरकार से लाइसेंस प्राप्त किया और 1960 मे
बजाज आटो लिमिटेड ने काफी अच्छा मार्केट बनाया जिससे बजाज आटो लिमिटेड को काफी ज्यादा लाभ हुआ तथा 1971 मे बजाज आटो लिमिटेड ने थ्री वहिलेर वाहनों को भी मार्केट लांच किया इसी प्रकार बजाज आटो लिमिटेड अपनी
नई नई प्रोडक्टस को नए नए लुक मे लांच किया और 2001 मे बजाज आटो लिमिटेड ने सबसे बेस्ट और अच्छी दुपहिया वाहन पल्सर का निर्माण किया जो आज तक भी बजाज आटो लिमिटेड की सबसे लोक प्रिय वाहन रहा है जो आज भी भारत मे बहुत ही प्रसिद्ध व प्रचलित हैं
बजाज आटो लिमिटेड पुणे, महाराष्ट्र में स्थित एक भारतीय बहुराष्ट्रीय दोपहिया और तिपहिया निर्माण कंपनी है। यह मोटरसाइकिल, स्कूटर और ऑटो रिक्शा बनाती है। बजाज ऑटो बजाज समूह का हिस्सा है। इसकी स्थापना 1940 के दशक में राजस्थान में जमनालाल बजाज ने की थी। विकिपीडिया
बजाज इलेक्ट्रिक लिमिटेड
बजाज इलेक्ट्रिक लिमिटेड एक भारतीय उपभोक्ता विदूत उपकरणो का निर्माण करने वाली कंपनी हैं यह वमपानी बजाज समूह एक हिस्सा हैं इसने अपने नवीन आविष्कार व खोज से पूरे भारत को प्रकाश से प्रकाशित किया हैं
यह कंपनी मुंबई महाराष्ट्र मे स्थित हैं इसकी स्थापना 14 जुलाई 1938 मे एम डी सिद्दीकी द्वारा किया गया इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र मे स्थित हैं इसके अध्यक्ष और प्रबंधक व निदेशक मिस्टर शेखर बजाज जी हैं यह कंपनी आज भी भारत को तथा भारत के लोगों को प्रकाशित कर रही हैं