माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और अमेरिकन बिजनेस मैगनेट तथा कंप्युटर उद्दमि सॉफ्टवेयर डबलपर का पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स हैं तथा इनका निकनाम ट्रे हैं यह नाम बिल गेट्स को इनकी दादी ने दिया थाबिल गेट्समाइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक तथा साथ साथ एक सॉफ्टवेयर डबलपर भी (software Engineer) हैं और उनके बचपन के दोस्त तथा बिजनेस पार्टनर मिस्टर पॉल एलन है
बिल गेट्स जन्म 28 अकटुबर 1955 को वाशिंगटन यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका मे हुआ था
इनके पिता का नाम विलियम हेनरी गेट्स सीनियर हैं और माता का नाम मेरी गेट्स हैं
इनकी प्रारम्भिक पढ़ाई लिखाई वाशिंगटन के लेक्साइड स्कूल (Lakeside School) मे
हुआ था
बिल गेट्स पढ़ाई लिखाई मे काफी बुद्धिमान और तेज थे 1967 मे बिल गेट्स ने अपना हाईस्कूल की पढ़ाई शुरू किया और 1600 पूर्णांक मे से 1590 अंक प्राप्त करके अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया
यह वह समय था जब इंसान पहली बार चाँद पर गया था जो की यह मिशन कंप्युटर के मदद से ही सफल हुआ था और उसी दौरान सेटल (settle) नामक वाशिंगटन की एक कंपनी ने लेक्साइड स्कूल (Lakeside School) को अपने कंप्युटर विद्यार्थियों को सीखाने और जानने के लिए दिया था
बिल गेट्स ने इस सॉफ्टवेयर को 20000$ डोलर मे बेच दिया और यह बिलगेट्स की पहली कमाई थी इससे
वे बहुत खुश थे और 1970 मे बिलगेट्स ने हावर्डयूनिवर्सिटी मे एडमिसन ले लिया और
अभी भी बिलगेट्स अपना
ज्यादा
से ज्यादा समय हावर्डयूनिवर्सिटी के कंप्युटर क्लास मे ही बिताते थे
और काफी मेहनत के साथ पढ़ाई करते थे और 1974 मे बिल गेट्स को एक मगजीन मिली जिसके कवर पेज पर दुनिया मे सबसे पहले बनने वाला मिनी कंप्युटरअलटेयर 8800 कंप्युटर (The Altair 8800 Computer) की घोषणा की गई थी यह खबर सुनकर बिलगेट्स अपने दोस्त पॉल एलन के पास गए और उन्हे सब कुछ बताया वे दोनों इस बात से बहुत खुश हुए और बिल गेट्स तथा पॉल एलन नेघोषणा किया की हम एक सॉफ्टवेयर पर काम कर रहे हैं\
और हम अलटेयर 8800 कंप्युटर किट के लिए सॉफ्टवेयर बनाएगे जो अलटेयर 8800 कंप्युटर किट को ऑपरेट करेगा अलटेयर 8800 कंप्युटर किट (The Altair 8800 Computer kit) की कंपनी ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया
इस सॉफ्टवेयर को द अलटेयर 8800 कंप्युटर मे इंस्टाल किया गया और यह सॉफ्टवेयर पूर्ण रूप से काम करना शुरू कर दिया यह बिलगेट्स के जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल था जो आज एक कंप्युटर उद्दमि के रूपमे पूरे विश्व मे प्रसिद्ध व बहुत ही चर्चित हैं
माइक्रोसॉफ्ट का इतिहास
माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना 4 अप्रैल 1975 को नयूमैक्सिक यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका मे बिलगेट्स और पॉलएलन के द्वारा किया गया इन्होंने शुरुआती दिनों मे दुनिया की सबसे बड़ी कंप्युटर निर्माता कंपनी आईबीएमके साथ डील कियाऔर आईबीएम के कंप्युटर के लिए एमएस डॉस (MS DOS) नामक ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर बनाया जो आईबीएम के कंप्युटरओ को ऑपरेट करता था आईबीएम ने इस सॉफ्टवेयर को 50000$ मे खरीदना चाहा
देखते ही देखते कंप्युटर उपयोगकर्ताओ की संख्या इतनी अधिक हो गई की आईबीएम और माइक्रोसॉफ्ट दोनों आसमान की उचाइयों को छूने लगीऔर इस प्रकार बिलगेट्स माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के प्रेसीडेंट और पॉलएलन (Executive voice president) बन गए 1983 मे माइक्रोसॉफ्ट का टर्नोवर 4 मिलियन डोलर से बढ़कर 16 मिलियन डोलर हो गया इसी बीच पॉलएलन कैंसर नामक बीमारी के शिकार हो गये
जिसमे लोग अपने कंप्युटर को बहुत ही आसानी से माउस के मदद से कंप्युटर को चला सकता था
और इसी साल बिलगेट्स ने अपनी कॉम्पनी माइक्रोसॉफ्ट को सार्वजनिक कर लिया और लगातार अपने सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करते रहे और जब उन्होंने विंडो7 ऑपरेटिंग सिस्टम मार्केट मे उतारा उस समय बिलगेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए
और
इसी प्रकार आज भी निरंतर विंडोज़ को अपग्रेड किया जा रहा हैं जिसके वजह से आज
मार्केट मे विंडोस के लाटेस्ट (version) उपलब्ध हैं
Microsoft new version window 11
आदि
मार्केट मे उपलब्ध हैं और 1994 मे बिलगेट्स ने 37 साल के उम्र मे 28 वर्षीय
मेलिंडा फ्रेंच के साथ सदी कर लिया और अब उन्हे 2 बेटियाँ और एक बेटा हैं बिलगेट्स
ने अपने सम्पति का सिर्फ 10% हिस्सा ही अपने बच्चों को दिया हैं